अगहन

अगहन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगहन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्रहायण या मार्गशीष, कार्तिक और पूस के बीच का महीना

अगहन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the ninth month of the Hindu calendar

अगहन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राचीन वैदिक क्रम के अनुसार वर्ष का अगला वा पहला महीना , मार्गशीर्ष , मगसिर

    उदाहरण
    . अगहन अम्मर देखेउ जुग जुग जीवै सोइ ।

  • पृ॰

    विशेष
    . गुजरात आदि में यह क्रम अभी तक है, पर उत्तरी भारत में गणना चैत्न मास से आरंभ होती है । इस कारण यहाँ नवाँ मास पड़ता है ।

  • कार्तिक के बाद और पौष के पहले का महीना जो अंग्रेजी महीने के नवम्बर और दिसम्बर के बीच में आता है

अगहन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्रहन, हिन्दी माह का एक महीना का नाम, शीर्ष

अगहन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कातिक के बाद का महीना

अगहन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्राहण मास, दे. अगन,

    उदाहरण
    . उदा. अगहन के दिन अदहन की उबाल की तरह शीघ्र निकल जाते अर्थात छोटे होते हैं।

अगहन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अग्रहायण , कार्तिक के बाद का मास , मार्गशीर्ष, वर्ष का नवाँ महीना , यह महीना धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है, अपने यहाँ वैदिक काल में इसी मास है से वर्ष का आरम्भ माना जाता था, आज भी फसली सन् का आरम्भ इसी माह से होता है, ससि

    उदाहरण
    . अगहन गहन समान गयित मोर सरीर

अगहन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कार्तिक के बाद का महीना;

    उदाहरण
    . अगहन राजपुत अहीर असाढ़,भादों भइँसा चइत चमार (लोकोक्ति)।

Noun, Masculine

  • Agahan, the month following Kartik.

अगहन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कार्तिक और पूस के बीचवाला महीना

अगहन के मैथिली अर्थ

  • नवम मास
  • 9th Hindu month. See T.III.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा