अगिन

अगिन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगिन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्नि, आग
  • तीव्र जलन, ईर्ष्या, डाह

  • अग्नि, आग, जलन, ताप, गर्मी, ईर्ष्या; अग्निदेव

Noun, Feminine

  • fire.
  • sharp burning sensation, envy, ill- will.

  • fire, a burning sensation, heat; the god of fire.

अगिन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग

    उदाहरण
    . तुरी बीस ऐराक तेज अगिन पवन मन।

  • गौरैया या बया के आकार की छोटी चिड़िया

    विशेष
    . इसका रंग मटमैला होता है। इसकी बोली बहुत प्यारी होती है। लोग इसे कपड़े से ढँके हुए पिँजरें में रखते है।

  • एक प्रकार की घास जिसमें नींबू की सी मीठी महँक रहतीं है, अगिया घास
  • ईख से ऊपर का पतला नीरस भाग, अगौरी

विशेषण

  • अंगणित, बेशुमार

    उदाहरण
    . साँब को लक्ष्मणा सहित लाए बहुरि, दियो दायज अगिन गिनी न जाई ।

अगिन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अगिन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अग्नि

अगिन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'अगनि'
  • अग्नि , आग , पंचतत्त्वों में तीसरा , एक वैदिक देवता

    उदाहरण
    . चंदन चंद समीर अगिन सम, तनहि देत दव

  • एक छोटी चिड़िया
  • एक प्रकार की घास

विशेषण

  • जो न गिना जा सके , अगणित , असंख्य , अगिनि स्त्री० दे० 'अगिन'

    उदाहरण
    . जात काल-अगिनि त बाँची, सदा रहो सुख- सागर।

अगिन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अग्नि, आग; अग्निदेव, जठराग्नि; दाह संस्कार की मुखाग्नि

अगिन के मैथिली अर्थ

अगिननि

संज्ञा

  • आगि
  • अग्निदेव

Noun

  • fire.
  • firegod.

अगिन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा