अगियारी

अगियारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अगियारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • throwing or burning incense etc. into the fire

अगियारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पदार्थ या वस्तु जो अग्नि में वायु को सुगंधित करने के लिए डाली जाय, धूप देने की वस्तु

    उदाहरण
    . अगियारी के बाद पंडितजी ने शांति पाठ कराया।

  • पारसी लोगों का वह मंदिर जहाँ उनकी पवित्र अग्नि स्थापित होती है

    उदाहरण
    . वह प्रतिदिन अगियारी जाता है।

अगियारी के अवधी अर्थ

  • एक रोग जो गेहूँ आदि फ़सलों में लगता और जिसके कारण अन्न जल-सा जाता है और काला पड़ जाता है
  • इस नाम का एक कीड़ा भी होता है जिसके छू जाने पर मनुष्य का चमड़ा जल-सा जाता है
  • एक तृण

अगियारी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो अधिक देर तक जलने वाला हो या अधिक देर तक जले

अगियारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अग्नि-अगिया से सम्बन्धित वस्तु तथा क्रिया; आग में सुगन्धित पदार्थों के डालने की विधि
  • वह पदार्थ या वस्तु जो अग्नि में वायु को सुगंधित करने के लिए डाली जाय, धूप देने की वस्तु
  • वह अग्नि-खंड या जलता हुआ कंडा जिस पर पूजा आदि में घृत, धूप आदि सुगंधित द्रव्य डाले जाएँ
  • धूपदानी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा