अगला

अगला के अर्थ :

अगला के कन्नौजी अर्थ

  • आगे वाला

अगला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • next, following
  • coming, approaching
  • the other (person)

अगला के हिंदी अर्थ

अगिला

संस्कृत, प्राकृत ; विशेषण

  • आगे का, सामने का, अगाड़ी का, पिछला का उलटा

    उदाहरण
    . घोड़े का अगला पैर सफे़द है। . वह अगला समतल जिसपर है देवदारु, का कानन।

  • पहले या पूर्व का, पूर्ववर्ती

    उदाहरण
    . आवै औरँगसाह नूँ अगली मुहराँ याद ।

  • गिनती में सबसे पहले आने वाला, पहला, प्रथम
  • विगत समय का, प्राचीन, पुराना

    उदाहरण
    . रेख़ते के तुम्हीं उस्ताद नहीं हो ग़ालिब। कहते हैं अगले ज़माने में कोई मीर भी था।

  • आगे आने वाला, आगामी, भविष्य में होने वाला, भविष्य

    उदाहरण
    . हमें अगले योजनाओं की रूप-रेखा तैयार कर लेनी चाहिए। . मैं अगले साल वहाँ जाऊँगा।

  • जो आगे का हो या आगे की ओर का, अग्र

    उदाहरण
    . इस वाहन का अग्र भाग टूट गया है।

  • अपर या दूसरा (कार्य या दायित्व आदि में), एक के बाद का

    उदाहरण
    . उससे अगला हमारा घर है।

  • किसी के बाद आने वाला

    उदाहरण
    . अगला व्यक्ति कौन है। . अगले साल मैं कड़ी मेहनत करूँगा । . मैं अगले परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ।

  • प्रस्तुत के बाद वाला
  • किसी के उपरान्त होने वाला या आगे चलकर या बाद में पड़ने वाला

    उदाहरण
    . हमने अगली यात्रा बस से शुरू की।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • अगुआ, अग्रगण्य, प्रधान

    उदाहरण
    . वे सब बातों में अगले बनते हैं।

  • चतुर आदमी, चालाक आदमी, चुस्त आदमी

    उदाहरण
    . अगला अपना काम कर गया, हम लोग देखते ही रह गए।

  • पूर्वज, पुरखा (बहुवचन में ही प्रयुक्त)

    उदाहरण
    . जो अगले करते हैं उसे करना चाहिए।

  • अपने पति को सूचित करने के लिए स्त्रियों द्वारा प्रयुक्त शब्द
  • करनफूल के आगे लगी हुई ज़ंजीर
  • गाँव और उसकी हद के बीच में पड़ने वाले खेतों का समूह
  • वह व्यक्ति जो किसी के सामने हो

    उदाहरण
    . अगर अगला कुछ कहता हो तो उसे चुपचाप सुन लेना चाहिए।

अगला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अगला से संबंधित मुहावरे

अगला के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • आगे का, पहला, प्रथम

अगला के अवधी अर्थ

अगिला

विशेषण, पुल्लिंग

  • आगे वाला

अगला के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो सबसे आगे या पहले हो, आगे वाला, पिछला का उलटा

    उदाहरण
    . घर का अगला भाग। . पहला मकान उसका और अगला हमारा है।

  • पहले या पूर्व का, प्रथम

अगला के भोजपुरी अर्थ

अगिला

विशेषण

  • अगला

    उदाहरण
    . गाड़ी के अगिला पहिया ख़राब हो गइल बा।

Adjective

  • frontal, fore

अगला के मगही अर्थ

अगिला

देशज ; संज्ञा

  • धान की कटी फ़सल का ऐसा परुई लगाना जिसकी नेवारी न बने
  • ख़रीदार या विक्रेता, दूसरे पक्ष का व्यक्ति

  • दे. 'अगला'

अगला के मैथिली अर्थ

अगिला

विशेषण

  • पूर्ववर्ती, बादवाला

Adjective

  • next, following, ensuing

अगला के मालवी अर्थ

  • अनोखा, विचित्र (मेला बैठा चीरा पेरे पेंचा अगला ठाट मा.लो. 529)

अन्य भारतीय भाषाओं में अगला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अगला - ਅਗਲਾ

गुजराती अर्थ :

सौथी आगलो - સૌથી આગલો

पहेली - પહેલી

हवे पछीनो - હવે પછીનો

उर्दू अर्थ :

अगला - اگلا

मुस्तक़बिल में - مستقبل میں

कोंकणी अर्थ :

फुडलो

येवसे दीस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा