अगमानी

अगमानी के अर्थ :

अगमानी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'अगवानी' भी
  • आगे बढ़कर लेने की क्रिया, आगे जाकर स्वागत करने की क्रिया , बरात का आगे बढ़कर स्वागत करने के अर्थ में प्रायः प्रयुक्त होता है
  • आगे चलने वाला , अगुआ, प्रधान , नायक , नेता , मुखिया, सरदार

अगमानी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अगुआ, नायक, सरदार

    उदाहरण
    . है यह तेरे पुत्र कौ रन अगमानी भूप। नाम जासु दुष्यंत है कीरति जासु अनूप। . जीत्यो गयो न इंद्न पै बल सों जो रिपु बंस। रन अगमानी तुम किए करन ताहि विध्वंस।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपने यहाँ आते हुए किसी अतिथि से निकट पहुँचने पर सादर मिलना, आगे बढ़कर लेना, अभ्यर्थना, पेशवाई
  • विवाह में जब बारात लड़की वाले के घर के पास आती है, तब कन्यापक्ष के लोग सज धजकर बाजे गाजे के साथ आगे जाकर उससे मिलते हैं, इसी को अगवानी कहते हैं, अगवानी

    उदाहरण
    . जबती करने आइया हम भी यह जानी, बीबी साहब संगलै हू वे अगमानी।

अगमानी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्रसर, अगुआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आगे जाकर स्वागत,विवाह के समय कन्या पक्षवालों का वर पक्षवालों की अभ्यर्थना

अगमानी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा