अग्रज

अग्रज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अग्रज के मैथिली अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • जेठ
  • जेठ भाए

Noun, Adjective

  • senior, elder.
  • elder brother.

अग्रज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an elder brother

अग्रज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो भाई पहले जन्मा हो, बड़ा भाई, ज्येष्ठ भ्राता, अनुज का उलटा

    उदाहरण
    . अग्रज परतिग्या करी तुव उरु तोड़न हेत।

  • नायक, नेता, अगुआ

    उदाहरण
    . सेना अग्रज हत्यो पंच भट अक्ष कुमारहि घाता।

  • ब्राह्मण

विशेषण

  • श्रेष्ट, उत्तम

    उदाहरण
    . बैठे विशुद्ध गृह अग्रज अग्र जाई। देखी बसंत ऋतु सुंदर मोददाई।

  • आपै पैदा होने वाला

    उदाहरण
    . रोवत तैं बरजे सबै मोहन अग्रज भाई।

अग्रज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अग्रज के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जिसका जन्म पहले हुआ हो , बड़ा भाई , ज्येष्ठ भ्राता

    उदाहरण
    . अग्रज परतिग्या करी, तुव उरु तोड़न हेत। भा० ।

  • श्रेष्ठ , उत्तम

    उदाहरण
    . बैठे विशुद्ध गृह अग्रज अग्रजाई । देखो बसंत ऋतु सुन्दर मोददाई ।

अन्य भारतीय भाषाओं में अग्रज के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वड्डा भरा - ਵੱਡਾ ਭਰਾ

गुजराती अर्थ :

मोटो भाई - મોટો ભાઈ

उर्दू अर्थ :

बिरादरे-कलाँ - برادرِ كلاں

कोंकणी अर्थ :

व्ह्डलो भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा