agvaanii meaning in kannauji
अगवानी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आगे बढ़कर स्वागत करना, बारात के स्वागत के लिए कन्या पक्ष का आगे आना
अगवानी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- reception, welcome (esp. one extended to a marriage party or a distinguished guest)
अगवानी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अपने यहाँ आते हुए किसी अतिथि से निकट पहुँचने पर सादर मिलना, आगे बढ़कर लेना, अभ्यर्थना, पेशवाई
-
विवाह में जब बारात लड़कीवाले के घर के पास आती है, तब कन्यापक्ष के लोग सज धजकर बाजे गाजे के साथ आगे जाकर उससे मिलते हैं, इसी को अगवानी कहते हैं
उदाहरण
. नियरानि नगर बरात हरषी लेन अगवानी गए ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
आगे पहुँचनेवाला व्याक्ति, दूत
उदाहरण
. अगवानी तो आइया ज्ञान विचार विवेक । पीछे हरि भो आयँगे भारी सौंज सभेक । —कबीर (शब्द॰) । . सखी री पूरनता हम जानी । याही तै अनुमान करति हैं षट्पद से अगवानी । —सूर॰, १० । ४०३९ । -
आगे रहनेवाला, अगुवा, पेशवा
उदाहरण
. बिरह अथाह होत निसि हम कोँ, बिनु हरि समुद समानी । क्यों करि पावहि बिरहिनि पारहि बिनु केवट अगवानी ।
अगवानी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअगवानी के ब्रज अर्थ
अगुआनी
स्त्रीलिंग
- किसी अतिथि का आगे बढ़कर स्वागत करना, अभ्यर्थना
-
आगे अगमानी चलने की क्रिया
उदाहरण
. पाँच-पचीस साथ अगवानी, सब मिलि काज विगारे। - बारात का स्वागत करने के लिये कन्या पक्ष वालों का आगे जाना
-
पेशवाई , अगुआई , पथ प्रदर्शन
उदाहरण
. क्यों करि पाहि बिरहिनि पारहि, बिनु केवट अगवानी। - अगुआ, पेशवा
-
आगे पहुँचने वाला व्यक्ति , दूत , संदेशवाहक
उदाहरण
. जिहि जिहि मारग तिहि गली, मौकों रोकत अज्ञात . आये माई बरसा के अगवानी । दादुर, मोर, पपैया बोले कुंजन बगपात उड़ानी। कुं० अगवार' क्रि०वि० १. अगाड़ी। आगे । -
घर के आगे का भाग , द्वार के सामने की भूमि
उदाहरण
. वेऊ आये द्वारे हौं हूँ हुती अगवार और द्वारें अगवारें कोऊ तौ न तिहि काल में -
खलियान के अन्न का वह भाग जो पहिले हल वालों को दे दिया जाता है, अगवारी क्रि०वि० आगे , सम्मुख , सामने
उदाहरण
. या ढौटा ते हम हारी। गौरस ले घर जाहु आपने बाट गहत अगवारी। विट्ठ . खि प्रभामनि लालन की, ललना ललचाय चली अगवारी ।
पुल्लिंग
- आगमन
- वधू के द्वार पर वर और बारात का स्वागत
- स्वागत
- आगे आने वाली , भविष्य में आने वाली
अगवानी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- स्वागत, सत्कार करने के लिये आगे बढ़ना
अगवानी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा