agvaar meaning in magahi
अगवार के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- वह अन्न जो ओसाते समय भूसा या खखरी के साथ उड़कर चला जता है; वह अन्न जो ओसाते समय सिल्ली और भूसे के बीच गिरता है, उसमें पुष्ट, अपुष्ट और खखरी दाने मिले रहते हैं
अगवार के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'अगबाड़ा'
उदाहरण
. वेऊ आये द्वारे हो हूँ हुती अशवारेँ और द्वारेँ अगबारेँ कोऊ तौ न तिहि काल मैँ । - खलिहान में अन्न का वह भाग जो राशि से निकालकर हलवाहे आदि के लिये अंलग कर दिया जाता है
- वह हल्का अन्न जो ओसाने में भूसे के साथ चला जाता है
- गाँव का चमार
अगवार के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअगवार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अगौंव, घर के सामने का स्थान, वह अन्न जो ओसाते समय भूसे के साथ उड़कर आगे को चला जाता है
अगवार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- घर के सामने का हिस्सा
अगवार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खलिहानों में अनाज और भूसा अलग करते समय उड़ाने के स्थान पर बीच में बनायी जाने वाली अगवार, भूसे की लाइन
अगवार के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ओसाते समय हवा में भूसा के साथ उड़ा हुआ अनाज;
उदाहरण
. अगवार वज़न में हलुक होला।
Noun, Masculine
- grains blown in wind along with straw during winnowing.
अगवार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा