अज्ञान

अज्ञान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अग्यान

अज्ञान के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ज्ञान-शून्य, मूर्ख, जड़, अनजान

    उदाहरण
    . जो परलोक हु गरल समान । क्यों है देत बंधु अज्ञान।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्ञान का अभाव, अविद्या, जड़ता, मूर्खता, मोह, अविवेक

विशेषण

  • ज्ञानरहित, जड़, मूर्ख

    उदाहरण
    . मैं अग्यान अकुलाइ अधिक लै जरत माँझ घृत नायौ ।

अज्ञान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ignorance, paucity of knowledge
  • hence अज्ञानता (nf)

अज्ञान के हिंदी अर्थ

अग्यान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोध का अभाव, जड़ता, मूर्खता, मोह, अनजानपन

    उदाहरण
    . अज्ञान भला जिसमें सोहं तो क्या, स्वयं अहं भी कब है।

  • जीवात्मा को गुण और गुण के कार्यों से पृथक न समझने का अविवेक (अध्यात्म)

    उदाहरण
    . अज्ञान ही सब दुखों का कारण है।

  • न्याय में एक निग्रहस्थान, यह उस समय होता है जब प्रतिवादी के तीन बार कहने पर भी वादी किसो ऐसे विषय को समझने में असमर्थ हो जिसे सब लोग जानते हों
  • विद्या का अभाव
  • ज्ञान का अभाव
  • जानकारी या सूचना का न होना

विशेषण

  • जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो, ज्ञानशून्य, मूर्ख, जढ़, नासमझ, अनजान

    उदाहरण
    . मैं अग्यान अकुलाइ, अधिक लैं, जरत माँझ, घृत नायौ। . मैं अज्ञान कछू नहिं समुझ्यौं, परि दुख पुंज सह्यौ।

  • जिसे ज्ञान न हो, मिथ्याज्ञान, अविद्या, जानकारी या सूचना का न होना
  • सामान्य-ज्ञान न होने की अवस्था या भाव, किसी विषय-विशेष का ज्ञान न होने की अवस्था या भाव

अज्ञान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अज्ञान के कुमाउँनी अर्थ

अग्यान

विशेषण

  • मूर्खता (अज्ञान)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अज्ञान, नासमझी

अज्ञान के मगही अर्थ

अगेआन

संज्ञा

  • मूर्खता, जड़ता
  • ज्ञान, बोध या विवेक का अभाव, अबोधावस्था

विशेषण

  • होश संभालने के पहले की आयु

अज्ञान के मैथिली अर्थ

अगेआन

विशेषण

  • ज्ञानहीन, अबोध

Adjective

  • ignorance, lack of knowledge.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा