अहद

अहद के अर्थ :

अहद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pledge
  • commitment

अहद के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रतिज्ञा , वादा , इकरार , क्रि॰ प्र॰— करना = प्रतिज्ञा करना , — टूटना= प्रतिज्ञा भंग होना , — तोड़ना= प्रतिज्ञा भंग करना , वादा पूरा न करना
  • किसी शासक के राज्य करने का समय, समय , काल , राजत्वकाल; जैसे— 'अकबर के अहद में प्रजा बड़ी सुखी थी '
  • कोई कार्य करने के लिए लिया गया दृढ़ निर्णय या निश्चय, संकल्प , इरादा

संस्कृत ; विशेषण

  • सीमारहित, असीम

    उदाहरण
    . पलटू दीगर को नेस्त करै, होय खुद अहत इस भाँति जाई ।

अहद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अहद के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अहद के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • निश्चय , दृढ़ संकल्प, प्रतिज्ञा
  • इरादा , विचार
  • किसी के भोग, राज्य या शासन का काल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा