ahadii meaning in bhojpuri
अहदी के भोजपुरी अर्थ
विशेषण
-
आलसी;
उदाहरण
. अहदी आदमी काम ना करे।
Adjective
- lazy, lethargic (person).
अहदी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective, Masculine
- slothful, lazy, indolent
- hence अहदीपन (nm)
अहदी के हिंदी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- आलसी, अलहदी, आसकती,
- वह जो कुछ काम न करे, अकर्मण्य, निठल्लू, मठ्टर
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अकबर के समय के एक प्रकार के सिपाही जिनसे बड़ी आवश्यकता के समय काम लिया जाता था, शेष दिन वे बैठे खाते थे
विशेष
. विशेषउदाहरण
. घेर्यौ आइ कुटुम लसकर मैं, जम अहदी पठयौ । सूर नगर चौरासी भ्रमि भ्रमि, घर घर कौ जु भयौ । - — इसी से 'अहदि' शब्द आलसियों के लिये चल गया , ये लोग कभी कभी उन जमींदारी से मालगुजारी वसूल करने के लिये भि भेजे जाते थे जो देने में आनाकानी करते थे , ये लोग अड़कर बैठ जाते थे और बिना लिए नहीं उठते थे
अहदी के अवधी अर्थ
विशेषण
- सुस्त
अहदी के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- आलसी
अहदी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- बहुत आलसी , कोई काम न करने वाला
अहदी के मगही अर्थ
विशेषण
- काम में बहुत देर लगाने वाला; आलसी, सुस्त, निठल्ला
अहदी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- आलसी
Adjective
- lazy, sluggish.
अहदी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा