ahankaar meaning in braj
अहंकार के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
अभिमान , गर्व , घमंड दम्य
उदाहरण
. देव गुमान गयंद अहंकार को सार लै जूझ्यो । - वेदांत के अनुसार अन्तःकरण का एक\ भेद जिसका विषय गर्व या अहंकार है, "मैं हूँ" या "मैं कहता हूँ" इस प्रकार की भावना
- सांख्य शास्त्र के अनुसार महत्तत्व से उत्पन्न एक द्रव्य ; ममत्व
अहंकार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- vanity
- egotism
- vainglory
अहंकार के हिंदी अर्थ
अहँकार
संज्ञा, पुल्लिंग
- अभिमान, गर्व, घमंड
-
अहंकार, अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, गर्व, घमंड, अकड़
उदाहरण
. अहंकार आदमी को ले डूबता है। - वेदांत के अनुसार अंत:करण का एक भेद जिसका विषय गर्व या अहंकार है, 'मैं हूँ' या "मैं कहता हूँ" इस प्रकार की भावना
-
अहँकार
उदाहरण
. त्रयनयन, मयन मर्दन महेश। अहँकार निहार उदित दिनेस। -
सांख्यशास्त्र के अनुसार महत्तत्व से उत्पन्न एक द्रव्य
विशेष
. यह महत्तत्व का विकार है और इसकी सात्विक अवस्था से पाँच ज्ञानेंद्रियों, पाँच कर्मेंद्रियों तथा मन की उत्पत्ति होती है और तामस अवस्था से पंचतन्मात्राओं की उत्पत्ति होती है, जिनसे क्रमशः आकाश, वायु, तेज, और पृथ्वी की उत्पत्ति होती है, सांख्य में इसको प्रकृतिविकृति कहते हैं, यह अंतःकरण द्रव्य है। - सांख्य दर्शन का एक तत्व
- अंत:करण की एक वृत्ति, इसे योगशास्त्र में अस्मिता कहते हैं
- (वेदांत) अंतःकरण की पाँच वृत्तियों में से एक
- मैं और मेरा का भाव, ममत्व
अहंकार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअहंकार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अहंकार, घमण्ड, दम्भ, गर्व
अहंकार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अत्यधिक घमण्ड जो बात बात में प्रकट होता हो
अहंकार के मैथिली अर्थ
अहङ्कार
संज्ञा
- घमण्ड
Noun
- pride, self-conceit.
अहंकार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा