अहरी

अहरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अहरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ पर लोग पानी पिएँ, प्याऊ

    उदाहरण
    . गर्मी से परेशान राहगीर ने अहरी पर जाकर प्यास बुझाई।

  • वह गड्ढा या हौज़ जो कुएँ के किनारे जानवरों के पानी पीने के लिए बना रहता है, चरही

    उदाहरण
    . ग्वाले ने अहरी के चारों ओर पशुओं को एकत्रित किया।

  • हौज़ जिसमें किसी काम के लिए पानी भरा जाय

अहरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुएँ के पास का स्थान जहाँ पशुओं के पीने के लिए पानी भर दिया जाता है; फै०सु० प्रत०

अहरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घर से दूर सहायक घर, मवेशियों के रखने का घर

अहरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • प्याऊ
  • जानवरों के पानी पीने के लिए कुएँ के पास बनाया जाने वाला हौज
  • पानी से भरा हुआ हौज

अहरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा