अहिंसा

अहिंसा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अहिंसा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • non-violence

अहिंसा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साधारण धर्मों में से एक, किसी को दुःख न देना
  • (योगशास्त्र) पाँच प्रकार के यमों में पहला, किसी भी प्राणी को किसी काल में मन, वाणी और कर्म से किसी प्रकार का दुःख या पीड़ा न पहुँचाना
  • बौद्धशास्त्रानुसार त्रस और स्थावर को दु:ख न देना
  • जैनशास्त्रानुसार प्रमाद से भी त्रस और स्थावर को किसी काल में किसी प्रकार की हानि न पहुँचाना, धर्मशास्त्रानुसार शास्त्र की विधि के विरुद्ध किसी प्राणी की हिंसा न करना
  • कटकपाली या हैंस नाम की घास
  • सुरक्षा

अहिंसा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी जीव को न मारना. 2. मन, वचन, कर्म से किसी को पीड़ा न देना

अहिंसा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • हिंसा न करने की वृत्ति या भावना किसी को कष्ट न पहुँचाना
  • धर्मशास्त्रों के अनुसार मन, वचन या कर्म से किसी को तनिक भी कष्ट या पीडित न करने की भावना
  • कंटक-पाली या हंस नाम की घास

अहिंसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ककरो वध वा ककरहु पर प्रहार नहि करब

Noun

  • non-violence.

अन्य भारतीय भाषाओं में अहिंसा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अहिंसा - ਅਹਿੰਸਾ

गुजराती अर्थ :

अहिंसा - અહિંસા

उर्दू अर्थ :

अदम-ए- तशद्दुद - عدم تشدّد

कोंकणी अर्थ :

अहिंसा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा