ऐब

ऐब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ऐब के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, खोट, धब्बा. 2. लांछन, धब्बा

ऐब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष , दूषण , नुक्स

    उदाहरण
    . ऐब अपने घटाओ पै खबरदार रहो । घटने से न उनके बढ़ जाए गरूर ।

  • अवगुण , कलंक , बुराई

    उदाहरण
    . यहाँ के दुकानदारों में यह बड़ा ऐब है की जलन के मारे दूसरे के माल को बारह आने का जाँच देते हैं ।

ऐब के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऐब के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ऐब से संबंधित मुहावरे

ऐब के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, लांछन, बुराई, बुरी आदत, अवगुण

Noun, Masculine

  • fault, shortcoming, defect, blemish.

ऐब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, खोट, बुराई, धब्बा, लांछन, कमी, दुष्कर्म

ऐब के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दोष

ऐब के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, बुराई;

    उदाहरण
    . कवनो आदमी में खाली ऐब ना निकाले के चाहीं।

Noun, Masculine

  • demerit, defect.

ऐब के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दोष, कमी, रोग (फसल का); अंग की विकृति; अशुभ लक्षण; नुक्स, शिकायत

  • ऐबवाला, जिसमें ऐब हो, नुक्स लगा, अंगभंगू

ऐब के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पशुक अङ्गदोष

Noun

  • bodily defect spl ominous sign in cattle.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा