ऐन

ऐन के अर्थ :

ऐन के मगही अर्थ

अरबी ; अव्यय

  • ठीक, उपयुक्त, सही, निश्चित

ऐन के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • exact, just

ऐन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर, निवास

    उदाहरण
    . प्रान के ऐन में नैन में बैन में ह्वै रह्ययो रूप गुन नाम तेरो ।

  • मृग, हिरण

    उदाहरण
    . ऐनि नैनि ऐनी भई बेनि गुही गुपाल । . जिन्हैं देखिकै ऐन की सेन लाजी ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँत, नयन

    उदाहरण
    . जगजीवन गहि चरन गुरु ऐनन निरखि निहारि ।

  • अरबी रिपि का एक अक्षर जो इस प्रकार C लिखा जाता है और जिसके ऊपर एक बिंदु लगाकर गैन बनाते हैं

    उदाहरण
    . नाम जगत सम समुझु जग बस्तु न करु चित चैन । बिंदु गए जिमि गैन तें रहत ऐन को ऐन ।

  • स्त्रोत, चश्मा
  • स्रोत; पानी का चश्मा या सोता
  • यथार्थ; वास्तविक; वाकई
  • नेत्र; नयन; आँख

विशेषण

  • ठीक, उपयुक्त, सटोक, जैसे,—(क) तुम ऐन वक्त पर आए, (ख) मार्गशीर्ष की ऐन पूर्णिमा को जीवन में आया, —अपलक, पृ॰
  • बिलकुल, पूरापूरा, जैसे—आपकी ऐन मेहरबानी है
  • जो नियत या निर्धारित हो
  • जैसा होना चाहिए वैसा या जहाँ होना चाहिए वहाँ
  • जैसा होना चाहिए, ठीक वैसा ही। बिलकुल ठीक, सटीक, जैसे-आप ऐन मौके पर आये।
  • पूरा पूरा और यथेष्ट, जैसे-यह आपकी ऐन मेहरबानी है

ऐन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऐन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा

  • शीशा, आइना, आदर्श

ऐन के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • ठीक, उचित

Adjective

  • right, correct.

ऐन के बुंदेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अवश्य, अच्छी बात, खूब, उदा. ऐनतो, समझ,

    उदाहरण
    . प्र. जा बात तो उनके ऐन में हो कड़ गई।

ऐन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ज्यों का त्यों , हू-ब-हू
  • स्पष्ट , ठीक , उपयुक्त

    उदाहरण
    . होत रागबस एक यह सब जग जानत ऐन ।


स्त्रीलिंग

  • अयन , गृह ; भंडार

    उदाहरण
    . उपजि परत गुरुमान तह प्रीतम क उर ऐन । के 1, ६/५६

  • मार्ग

    उदाहरण
    . मन मुख भरि भरि, नैन ऐन ह्वै।

  • गाय, भैस आदि के स्तन का ऊपरी भाग जिसमें दूध भरा रहता है
  • आँख , नेत्र

पुल्लिंग

  • काले रंग का हिरन, जिसे कस्तूरी मृग कहते हैं

    उदाहरण
    . जिन्हें देखिकै ऐन की सेन लाजी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा