ऐनक

ऐनक के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ऐनक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आँख में लगाने का चश्मा

    उदाहरण
    . अंजन अँखियों में मत आँजो, आला ऐनक लेहु लगाय ।

  • आँखों पर लगाने का चश्मा; स्पष्ट देखने (दृष्टि-दोष में) तथा नेत्र की सुरक्षा हेतु आँखों पर पहना जाने वाला उपकरण
  • दृष्टिदोष दूर करने के लिए आँखों पर पहना जाने वाला लेंस लगा उपकरण

ऐनक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऐनक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

ऐनक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • spectacles

ऐनक के कन्नौजी अर्थ

  • चश्मा

ऐनक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चश्मा

Noun, Feminine

  • spectacles.

ऐनक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा

  • उपनेत्र, आँख में लगाने का चश्मा

ऐनक के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चश्मा

ऐनक के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आरसी, आईना, ऐनक, शीशा

अन्य भारतीय भाषाओं में ऐनक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ऐनक - ਐਨਕ

चश्मा - ਚਸ਼ਮਾ

गुजराती अर्थ :

चश्मां - ચશ્માં

उर्दू अर्थ :

ऐनक - عینک

चश्मा - چشمہ

कोंकणी अर्थ :

चश्मो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा