ऐंठ

ऐंठ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ऐंठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लपेट, पेच, गर्व, अकड़,

    उदाहरण
    . उदा. कोई पाग लपेट बाँधे, कोई फेंटा ऐंठे।

ऐंठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • twist, twine, ply
  • torque
  • convolution
  • stiffness
  • conceit
  • perk

ऐंठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अहंकार की चेष्टा, अकड़, ठसक
  • गर्व, घमंड

    उदाहरण
    . पर आशा की और कहाँ तक ऐंठ सहूं मैं ।

  • कुटिल भाव, द्वेष, विरोध

    उदाहरण
    . या दुनियाँ में आइके छाँड़ि देइ तू ऐंठ ।

ऐंठ के अवधी अर्थ

  • ऐंठना, (द्रव्य) ले लेना, ज़ोर से दबाना, अनावश्यक प्रभाव डालना

  • व्यर्थ मिजाज़ दिखाना, अकड़ जाना, क्रोध करना

  • ऐंठ जाने की प्रवृत्ति; गर्व

ऐंठ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐंठने की क्रिया या भाव; खिचाव, बल मोड़; प्रकृति स्वभाव आदि में दिखाई देने वाला आग्रह या हठ, अकड़, ठसक; अपनी बात में अड़े रहने की प्रवृति; घमंड

ऐंठ के गढ़वाली अर्थ

  • ऐंठने का भाव, ऐंठन; अकड़, 2. नाराजगी, घमण्ड, हेकड़ी

  • दे० ऐंट
  • twisting, coil, conceit, vanity, pride; anger, obstinacy, arrogance.

ऐंठ के ब्रज अर्थ

ऐठ

स्त्रीलिंग

  • अकड़ ; मरोड़; गर्व , घमण्ड

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, अकर्मक, सकर्मक

  • खिचना , तनना; अकड़ना; इतराना, गर्व करना

    उदाहरण
    . जामिनी की ज्योति, भामिनी को मन ऐंठो हैं ।

  • मरोड़ना; निचोड़ना

ऐंठ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रस्सी आदि में बल देने का भाव; अकड़, ठसक, जिद्द, लपेट, मरोड़, कसने, मरोड़ने की क्रिया या भाव; शरीर के अंगों का मरोड़

ऐंठ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अपैत
  • उच्छिष्ट

  • उच्छिष्ट अन्न ओ जलसँ मलिन भेल स्थल

Adjective

  • unclean, defiled with the touch of uncleaned hand.
  • leavings of food.

  • spot made dirty with leavings and refuses.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा