ai.nThnaa meaning in hindi

ऐंठना

  • स्रोत - संस्कृत

ऐंठना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बल देना, किसी चीज़ को चुटकी में दबा कर एक तरफ़ से दूसरी तरफ़ को मरोड़ना, घुमाना या ऐंठना, घुमाव देना , बटना , बल देना , मरोड़ना , घुमाव के साथ तानना या कसना , संयो क्रि॰—डालना , —देना
  • दबाब डालकर वसुल करना , संयो॰ क्रि॰—लेना
  • धोखा देकर लेना , झँसना

    उदाहरण
    . हम खुशामदी नहीं हैं कि किसी की झूठी प्रशंसा करके कुछ ऐंठा चाहें ।


अकर्मक क्रिया

  • बल खाना
  • पेंच खाना , खिंचाव , घुमाव के साथ तनना
  • तनना , खिंचना , अकड़ना , जैसे,—हाथ पाँव ऐंठना
  • मरना
  • अकड़ दिखाना , घमंड करना , इतराना

    उदाहरण
    . अब भरि जनम सहेलिया, तकब न ओहि । ऐंठल गो अभिमनिया तजि के मोहि ।

  • टेढ़ी सीधी बातें करना , टर्राना

    उदाहरण
    . तबहीं तैं उनि हमहिं भुलायौ गई उतहिं कौं घाई । अब तौ तरकि तरकि ऐंठति है लेनी लेति बनाइ ।

ऐंठना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में ऐंठना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वट्ट् पैणे - ਵੱਟ ਪੈਣੇ

मरोड़े लैणा - ਮਰੋੜੇ ਲੈਣਾ

आकड़णा - ਆਕੜਣਾ

वट्टणा मुठणा - ਵੱਟਣਾ ਮੁਠਣਾ

मुच्छणा - ਮੁੱਛਣਾ

गुजराती अर्थ :

अमळावाने कारणे वळवुं - અમળાવાને કારણે વળવું

अकडाई देखाडवी - અકડાઈ દેખાડવી

मरोडवुं - મરોડવું

धोखाथी लई लेवुं - ધોખાથી લઈ લેવું

ठगवुं - ઠગવું

उर्दू अर्थ :

ऐंठना - اینٹھنا

ऐंठन - اینٹھنا

कोंकणी अर्थ :

मुरडवप

मुरडवप

फँसवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा