ऐश

ऐश के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ऐश के गढ़वाली अर्थ

  • भोग-विलास, सुख-भोग
  • life of pleasure and enjoyment, affluence, delight, luxury.

ऐश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sensuous pleasure, enjoyment, luxury

ऐश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आराम , चैन , भोग विलास

    उदाहरण
    . 'अमीरों को ऐश के सिवाय और क्या काम है ।'—श्रीनिवास ग्रं॰, पृ॰ १८२ । क्रि॰ प्र॰—करना । यौ॰—ऐस व आराम,ऐशो आराम, ऐश व इशरत, ऐशो इशरत= सुख चैन । भोग विलास ।

  • वह अवस्था जिसमें वस्तुओं का उपभोग किया जाए या सुखभोग
  • सुख-सुविधापूर्ण जीवन स्थिति, आराम, चैन, सुख, मज़ा, मौज

ऐश के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा