ऐयार

ऐयार के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ऐयार के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • ऐयारी

ऐयार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a shrewd person, skilled manipulator having the requisites of a gifted detective

ऐयार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चालाक, धूर्त, उस्ताद, धोखेबाज, छली

    उदाहरण
    . ऐयार नजर मक्कार अदा त्योरी की चढ़ावत वैसी ही । . उसे ऐयार पाया यार समझे जौक हम जिसकी । —शेर॰ पृ॰ ४१३ ।२

  • वह व्यक्ति जो चालाकी से अनोखे काम करता हो, बहुगुण युक्त गुप्तचर या कार्यकर

ऐयार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऐयार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूर्त, चालाक. 2. वेश या रूप बदलकर अनोखे कार्य करने वाला व्यक्ति

ऐयार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चालाक , धूर्त , बहुरूपिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा