अजगर

अजगर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अजगर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का लम्बा और मोटा सांप

Noun, Masculine

  • a python, a huge snake.

अजगर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a python, a huge snake

अजगर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बहुत बड़ा एवं मोटा साँप जो प्राणियों को निगल जाता है
  • बकरी निगलने वाला साँप , बहुत मोटी जाति का एक सर्प

    विशेष
    . यह अपने शरीर के भारीपन के कारण फुर्ती से इधर उधर डाल नहीं सकता और बकरी, हिरन ऐसे बड़े पशुओं को निगल जाता है । और सर्पों के समान इसके दाँतों में विष नहीं होता । यह जंतु अपनी स्थूलता और निरुद्यमता के लिये प्रसिद्ध है । २

    उदाहरण
    . बिना आशा बिन उद्यम कीने अजगर उदर भरै । . बैठि रहेसि अजगर इव पापी ।

  • एक दानव (को॰)

अजगर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध बड़ा सांप

अजगर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बड़ा मोटा साँप

अजगर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मोटी जाति का साँप यह शरीर के मोटेपन के लये प्रसिद्ध है, आलसी अजगर की तरह अधिक खाने और सुस्त पड़े रहने वाला,

    उदाहरण
    . उदा. अजगर करे न चाकरी, पंक्षी करे न काम, दास मलूका कह गये सब के दाता राम- चाहे कोई काम करे या न करे, पर ईश्वर सब को खाने को देता, आलसी और संतोषी मनुष्य की उक्ति।

अजगर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • साँप-विशेष, विषहीन विशालकाय साँप जो उदर पूर्ति के लिए जंगली जानवरों को श्वास के सहारे खींचकर निगल जाता है, विशाल शरीर होने के कारण आलसी भी होता है

    उदाहरण
    . आयो ब्रज ऊपर, पठायो कंस भप महा, अजगर रूप रह्यो मारग में लूकि के । . ३८/६

अजगर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक विशालकाय साँप
  • ईश्वरक कृपास बैसले ठाम भोजन पओनिहार अकर्मण्य व्यक्ति

Noun

  • boa. python. (fig)
  • one who sits idle and lives on what God grants.

अजगर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अजगर, एक बड़ा सर्प जो खूब आहार करके पड़ा रहता है, सुख-दुःख को एक-सा मानने वाला, वि. सुस्त, आलसी

अन्य भारतीय भाषाओं में अजगर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

अज़्दहा - اژدہا

अजगर - اجگر

पंजाबी अर्थ :

अजगर - ਅਜਗਰ

सराल - ਸਰਾਲ

गुजराती अर्थ :

अजगर - અજગર

कोंकणी अर्थ :

अजगर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा