ajan meaning in hindi

अजन

अजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अजन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जन्म के बंधन से मुक्त, जन्मरहित, अजन्मा, अनादि, स्वयंभू

    उदाहरण
    . सकललोक नायक, सुख- दायक, अजन, जन्म धरि आयौ ।

  • निर्जन, सुनसान

    उदाहरण
    . मो उर अजन अजिर मैं निज जोतिहि जमाय जागौगे ।

  • जहाँ कोई व्यक्ति न रहता हो या व्यक्तियों की संख्या बहुत ही कम हो
  • जिसने जन्म न लिया हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिन्दुओं के एक देवता जो सृष्टि के सृजक माने जाते हैं
  • अयोग्य व्यक्ति, अप्रिय व्यक्ति, तुच्छ जन

    उदाहरण
    . हँसे खुलकर हाल बाहर अजन जन के बने मंगल ।

  • पितामह, ब्रह्मा
  • गति गमन

अजन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जन्म रहित , अजन्मा , स्वयंभू

    उदाहरण
    . सकल लोकनायक, सुखदायक, अजन जन्म धरि आयौ हो ।


विशेषण

  • निर्जन , सुनसान

    उदाहरण
    . मो उर अजन अनिर मैं निज जोतिहि जमाय घ०, पृ० १६२

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा