अजर

अजर के अर्थ :

अजर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • निर्जर, देवता
  • परब्रह्म, ईश्वर का एक नाम
  • वृद्धदारक या जीर्णफंजी नामक पौधा
  • देखिए : 'अजिर'

    उदाहरण
    . नागर जू मेरे भौन छाए हैं उछाह युत, और सोभा ह्वै गई हैं काल्हि ते अजर की।


संस्कृत ; विशेषण

  • अपाच्य, गरिष्ठ

    उदाहरण
    . अजर अंस अतीथ का गृही करै जो अहार। निश्चय होय दरिद्री कहै कबीर बिचार।

  • जिसे जरा या बुढ़ापा न आए, जो सदैव ज्यों का त्यों बना रहे, जरारहित, जो बूढ़ा न हो

    उदाहरण
    . अजर अमर सो जीति न जाई। हारे सुर करि विविध लराई।

  • नाशरहित, क्षयरहित

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • इनाम, पुरस्कार, फल

    उदाहरण
    . जे मुकर्रर है सबूरे को अजर।

अजर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अजर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • ever-young, undecaying

अजर के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जरा रहित, जो सदा जवान रहे

अजर के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • क्षय रहित, जो बूढ़ा न हो

Adjective

  • ever young, undecaying

अजर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • परब्रह्म

    उदाहरण
    . अजर अमर विन जारै मारे जरै मरे, ऊँचो सब ही ते, होत नीचो तरतर को।

  • देवता, स्वर्ग के निवासी

    उदाहरण
    . अजर अमर जस कहि कहीं कैसे प्रेत-चरित्र।

  • एक पौधा
  • देखिए : 'अजिर'

विशेषण

  • जरा-रहित, जो बूढ़ा न हो
  • क्षयरहित, नाशरहित

अजर के मगही अर्थ

विशेषण

  • अजड़, जो जड़ न हो, चेतन
  • जिसमें जड़ न हो
  • जो जले नहीं
  • जो बूढ़ा न हो

अजर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कहिओ जीर्ण/ वृद्ध नहि भेनिहार

Adjective

  • ever young, immortal

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा