अजगरी

अजगरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अजगरी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अजगर के समान निरुद्यम-वृत्ति , बिना परिश्रम की जीविका

    उदाहरण
    . बहुत अजगरी इहिं करि राखी, प्रथम मारिहैं या हि।

  • अजगर की सी
  • बिना परिश्रम वाली

अजगरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • phythonic, pertaining to the python

अजगरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अजगर की सो निरुद्यम वृत्ति, बिना परिश्रम की जीविका

    उदाहरण
    . उत्तम भीख जो अजगरी, सुनि लीजो निज बैन । कहै कबीर ताके गहे महा परम सुख चैन ।

  • एक पौधे का नाम

विशेषण

  • अजगर की सी
  • बिना परिश्रम की

अजगरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मादा अजगरी के सामान बिना परिश्रम का जीवन मा वृत्ति, अजगर की तरह अधिक खाने और सुस्त पड़े हने वाला सुस्त

अजगरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा