अजिर

अजिर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अजिर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँगन, सहन

    उदाहरण
    . घुटुरूनि चलत, अजिर महँ बिहरत, मुख मंडित नवनीत ।

  • वायु, हवा
  • शरीर
  • मेंढक
  • इंद्रियों का विषय
  • छछूँदर
  • वह जिसे इन्द्रियाँ ग्रहण करें
  • प्रायः सर्वत्र चलता रहने वाला वह तत्व जो सारी पृथ्वी पर व्याप्त है और जिसमें प्राणी साँस लेते हैं
  • हिन्दू धर्मग्रंथों में वर्णित एक देवता जो हवा के अधिपति माने जाते हैं
  • घर के बीच का खुला भाग
  • किसी प्राणी के सब अंगों का समूह जो एक इकाई के रूप में हो
  • आँगन; सहन
  • हवा; वायु
  • मैदान; खुला स्थान
  • शरीर
  • मेंढक

विशेषण, पुल्लिंग

  • शीघ्रगामी

अजिर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अजिर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टीला, ऊँचा स्थान, आंगन

अजिर के गढ़वाली अर्थ

अजिरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अजीर्ण, बदहजमी

Noun, Feminine

  • indigestion.

अजिर के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आँगन , खुली जगह , सहन , चौक

    उदाहरण
    . अजिर लिपाय चौक सुभ साजा ।

  • वायु , हवा
  • मेंढक , दादुर
  • शरीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा