अकाल

अकाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अकाल, दुभिक्ष, ऐसा समय जिसमें अन्न बहुत कम एवं कठिनता से मिलता हो; किसी वस्तु का अभाव या अत्यन्त कमी

अकाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • famine
  • scarcity
  • (a) premature
  • untimely

अकाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनुपयुक्त समय , अनवसर , अनियमित समय , ठीक समय से पहले या पीछे का समय

    उदाहरण
    . तूँ रहि, हौं ही सखि लखौं, चढ़ि न अटा, बलि बाल । सबहिनु बिनु ही ससि उदय, दीजतु अरघु अकाल ।

  • दुष्काल , दुर्भिक्ष , महँगी , कहत , जैसे—'भारतवर्ष में कई बार अकाल पड़ चुका है'—(शब्द॰) , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • घाटा , अत्यधिक कमी , न्यूनता , जैसे—'यहाँ कपड़ों का अकाल नहीं है , '—(शब्द॰)
  • अशुद्ध समय (ज्यो॰)

विशेषण

  • जो काला न हो, श्वेत, २ अनवसर का, असामयिक

अकाल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अनवसर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुसमय दुर्भिक्ष

अकाल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रायः "काल" बोला जाता है (दे०); ग० काल; सं० अ+काल

अकाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुसमय 2. ऐसा समय जिसमें अन्न बहुत कम और कठिनता से मिलता हो, दुर्भिक्ष. 3. किसी चीज की बहुत कमी या अभाव

अकाल के गढ़वाली अर्थ

अकाळ

  • दुर्भिक्ष, दुष्काल; कुसमय, समयपूर्व; अनुपयुक्त समय, अशुभ समय; घाटा, टोटा, कमी; मौत, मृत्यु; कालातीत, काल से परे-परमात्मा; अमर

विशेषण

  • दुर्भिक्ष, दुष्काल; कुसमय, समयपूर्व; अनुपयुक्त समय, अशुभ समय; घाटा, टोटा, कमी; मौत, मृत्यु; कालातीत, काल से परे-परमात्मा; अमर
  • famine; improper time; hard days; untimely death.

Adjective

  • famine; improper time; hard days; untimely death.

अकाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्भिक्ष, कुसमय, घाटा और हानि, ऐसा काम या समय जो किसी विशिष्ट कार्य के लिये उपयुक्त न हो, ऐसा समय जिसमें अन्न बहुत कम और बहुत कठिनता से मिलता हो, दुर्भिक्ष, किसी चीज को बहुत अधिक कमी या अभाव, जैसे कपड़े या नमक का अकाल,

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसका काल न आ सके अथवा मृत्यु न हो सके, अविनाशी, जो उचित या उपयुक्त समय पर न हो, असामाजिक

    उदाहरण
    . जैसे अकाल मृत्यु, अकाल वृष्टि।

अकाल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ऐसा समय जो किसी विशिष्ट कार्य के लिये उपयुक्त न हो , अनवसर , नियत समय के आगे-पीछे का काल , असमय

    उदाहरण
    . २. ऐसा समय जिसमें अन्न बहुत कम या कठिनता से मिलता हो । दुर्भिक्ष । किसी भी वस्तु की बहुत कमी या अभाव । . तूं रहि, हों ही सखि ! लखौं, चढ़ि न अटा बलि बाल । सबहिनु बिनु ही ससि उदय, दीजतु अरघु अकाल ।

अकाल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्भिक्ष;

    उदाहरण
    . अकाल में खाएक ना मिले।

Noun, Masculine

  • famine.

अकाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दुर्भिक्ष: सुकाल का विलोम, दुर्दिन; कुसमय, उपयोग की वस्तुओं की कमी, उपज न होना

अकाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दुष्काल
  • दुर्भिक्ष
  • असमय

Noun

  • bad times.
  • famine.
  • inappropriate time.

अकाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असमय, अकाल के दुर्भिक्ष।

अन्य भारतीय भाषाओं में अकाल के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

क़हत - قحط

क़िल्लत - قلت

पंजाबी अर्थ :

काल - ਕਾਲ

अकाल - ਅਕਾਲ

गुजराती अर्थ :

दुकाळ - દુકાળ

अछत - અછત

अभाव - અભાવ

कोंकणी अर्थ :

दुकाळ

उणें

उणाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा