अकामी

अकामी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकामी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जिसके मन में किसी प्रकार की कामना या वासना न हो, अकाम, जिसमें काम वासना न हो या न रह गई हो

अकामी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कामना-रहित, इच्छाविहीन, निस्पृह, जिसे किसी बात की आकांक्षा न हो, निःस्वार्थ

    उदाहरण
    . भजामि ते पदांबुजम्। अकामिनां स्वधामदम्।

  • जो कामी न हो, जितेंद्रिय

अकामी के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • जिसकी कोई कामना न हो, निष्कामी, इच्छारहित

विशेषण

  • निकम्मा, जो किसी काम का न हो

Adjective

  • one who has no desires, wishes.

Adjective

  • lazy, useless, worthless.

अकामी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • काम-चेष्टा रहित पुरुष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा