अकास

अकास के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अकास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आसमान, पृथ्वी के ऊपर का नीला-सा आवरण जिसमें सूर्य, चन्द्र, तारे, बादल आदि दीखते हैं, पाँच महातत्त्वों में से एक, गगन; पथ्वी के ऊपर का शून्य स्थान

    उदाहरण
    . प्र. दाम अकास छूअल

  • बहुत महँगी

अकास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'आकाश'

    उदाहरण
    . रामचरन अवलंबन बिनु परमारथ की आस । चाहत वारिद बुंद गहि तुलसी चढ़न आकास ।

अकास से संबंधित मुहावरे

अकास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश

अकास के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आकाश

अकास के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश. 2. बहुत लम्बा

अकास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश, गगन

Noun, Masculine

  • sky.

अकास के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आसमान

अकास के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आकाश , आसमान
  • शून्य

    उदाहरण
    . आस ही अकास माही, अवधि गुनै बढ़ाय ।

अकास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आसमान

Noun

  • sky: heaven.

अकास के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आकाश, नभ, आसमान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा