अकरण

अकरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकरण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • omission

अकरण के हिंदी अर्थ

अकरन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्म का न किए हुए के समान होना , कर्म का फल रहित होना , कर्म का अभाव
  • इंद्रियों से रहित , ईश्वर , परमात्मा
  • कर्म का अभाव
  • करण या इंद्रियों से रहित
  • करण या इंद्रियों से रहित

विशेषण

  • न करने योग्य, कठिन
  • इंद्रियरहित
  • बिना कारण, अकारण बेसबब
  • जिसे नहीं करना चाहिए या जो करने योग्य न हो
  • जिसे करना कठिन हो
  • करण या इंद्रियों से रहित
  • अकारण
  • ० = अकारण
  • ० = अकारण

अकरण के बुंदेली अर्थ

अकरन

विशेषण

  • अकारण, बिना प्रयोजन के

अकरण के ब्रज अर्थ

अकरन

विशेषण

  • न करने योग्य , अकरणीय , जिसका करना अनुचित हो

    उदाहरण
    . करुनानिधि तेरी गति लखि न परै। धर्म- अधर्म अधर्म धर्म करि अकरन करन करै ।

  • करण अर्थात् इन्द्रियों से रहित , परमात्मा
  • बिना हाथों वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा