अकरी

अकरी के अर्थ :

अकरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बीज गिराने के लिये हल में जो पोला बाँस लगा रहता है उसके ऊपर का लकड़ी का चोंगा जिसमें बीज डाला जाता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • असगंध की जाति का एक पौधा या झाड़ी जो पंजाब सिध और अफगानिस्तान आदि देशों में होती है
  • एक प्रकार का पौधा
  • महँगी (वस्तु); जिसे ख़रीदना कठिन हो

हिंदी ; विशेषण

  • न करनेवाला, अकर्ता, अक्रिय

    उदाहरण
    . अकरी अलख अरूप अनादी तिमिर नहीं उजीयारा ।

अकरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हल मं बंधा हुआ वह पोला, बांस जिसमें से बोते समय बीज गिराया जाता है

अकरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक घास विशेष

अकरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गेहूँ की बजाय घास या कूड़ा उगता है, हल में लगा चोंगा जिससे बीज बोये जाते हैं

अकरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • हल में लगाया जाने वाला पोले बाँस का टुकड़ा या चोंगा जिसके ऊपर मिट्टी, काठ या बाँस की बुनी कीप (जिसे चाड़ी कहतेहैं) लगाकर गेहूँ ,जौ, चना, मटर आदि बोई जाती है

विशेषण

  • न करने वाला , अकर्ता अकरौ वि
  • [स्त्री०-अकरी मॅहगा, अधिक दामका, कीमती

    उदाहरण
    . लं आए हो नफा जानि के सबै वस्तु

  • खरा , श्रेष्ठ , उत्तम , अमूल्य

अकरी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • हल में बँधा बीज गिराने का चोंगा, टांड़ा; बिना छाँटा चावल, बोकड़ा

अकरी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आलसी, अकर्मण्य
  • कर्तव्यच्युत

Adjective

  • lazy, worthless.
  • infamous for failing in one's duty.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा