अकर्मक

अकर्मक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकर्मक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • intransitive (verb)

अकर्मक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • व्याकरण में क्रिया के दो मुख्य भेदों में से एक, यह उस क्रिया को कहते हैं जिसे किसी कर्म की आवश्यकता न हो, कर्ता तक ही क्रिया का कार्य समाप्त हो जाए, (ऐसी क्रिया) जिसे किसी कर्म की अपेक्षा न हो

    उदाहरण
    . 'लड़का दौड़ता है,' इस वाक्य में 'दौड़ता है' अकर्मक क्रिया है।

  • जिसमें कर्म न हो, बिना कर्म का

    उदाहरण
    . अकर्मक क्रियाओं में कर्म का अभाव होता है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • परमात्मा

अकर्मक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कर्महीन (क्रियापद)

Adjective

  • intransitive.

अकर्मक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा