akhanD meaning in hindi

अखंड

  • स्रोत - संस्कृत

अखंड के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके खंड या टुकड़े न हों, अटूट, अविछिन्न

    उदाहरण
    . ज्ञान अखंड एक सीताबर। मायावस्य जीव सचराचर।

  • संपूर्ण, समूचा, पूरा
  • जिसका क्रम या सिलसिला न टूटे, जो बीच में न रुके, लगातर, अनवरत

    उदाहरण
    . जहाँ अखंड शांति रहती है वहाँ 11 सदा स्वच्छंद रहें।

  • निर्विघ्न, बेरोक

    उदाहरण
    . रावन क्रोध अनल निज स्वास समीर प्रचंड़। जरत बिभीषन राखेउ दीन्हेउ राज अखंड।

अखंड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अखंड के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में अखंड के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अखंड - ਅਖੰਡ

गुजराती अर्थ :

अखंड - અખંડ

आखुं - આખું

कोंकणी अर्थ :

अखंड

पूरय सगळो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा