akhanDit meaning in hindi
अखंडित के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जिसका भंजन न हुआ हो या जो टूटा हुआ न हो, जिसके टूकड़े न हो, विभाग-रहित अविच्छिन्न
उदाहरण
. सोइ सर्वज्ञ तज्ञ सोइ पंडित। सोइ गुन गृह विज्ञान अखंडित। -
पूरा, संपूर्ण, समूचा, निरंतर, अविराम, अभग्न, जिसका खंडन न हुआ हो
उदाहरण
. सुआ असीस दीन्ह बड़ साजू। बड़ परताप अखंड़ित राजू। -
लगातार, अनवरत, सिलसिलेवार
उदाहरण
. उमड़ी अँखियान अखंड़ित धार । . धार अखंड़ित बरसत झर । कहत मेघ धावहु ब्रज गिरिवर । - जिसे ग़लत क़रार न दिया गया हो, जिसका प्रतिकार न हुआ हो
- जो कटा हुआ न हो
- जो विभक्त न हो
- जिसमें अवरोध न हो या बिना अवरोध का
- जिसके खंड या टुकड़े न हुए हों, जो खंडित न हुआ हो
अखंडित के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअखंडित के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- unbroken, undivided
- unimpaired
- irrepudiated
अखंडित के ब्रज अर्थ
विशेषण
- जिसके खंड न हुए हों, बिना टूटा , अविभाज्य , अभग्न
- सम्पूर्ण , समूचा , पूरा , परिपूर्ण
-
लगातार , अनवरत
उदाहरण
. धार अखडित बरषत झर-झर। कहत मेघ धोबहु ब्रज गिरिवर। - निविघ्न , बाधा-रहित , अखत पु[अखाड़ा+ऐत प्र.] अखाड़े में उतरने वाला पहलवान , मल्ल पुन बो० ७३/
- अखाड़ा में कुश्ती लड़ने वाला या जोर करने वाला अखाडिया
अखंडित के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा