अखंडित

अखंडित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अखंडित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unbroken, undivided
  • unimpaired
  • irrepudiated

अखंडित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका भंजन न हुआ हो या जो टूटा हुआ न हो, जिसके टूकड़े न हो, विभाग-रहित अविच्छिन्न

    उदाहरण
    . सोइ सर्वज्ञ तज्ञ सोइ पंडित। सोइ गुन गृह विज्ञान अखंडित।

  • पूरा, संपूर्ण, समूचा, निरंतर, अविराम, अभग्न, जिसका खंडन न हुआ हो

    उदाहरण
    . सुआ असीस दीन्ह बड़ साजू। बड़ परताप अखंड़ित राजू।

  • लगातार, अनवरत, सिलसिलेवार

    उदाहरण
    . उमड़ी अँखियान अखंड़ित धार । . धार अखंड़ित बरसत झर । कहत मेघ धावहु ब्रज गिरिवर ।

  • जिसे ग़लत क़रार न दिया गया हो, जिसका प्रतिकार न हुआ हो
  • जो कटा हुआ न हो
  • जो विभक्त न हो
  • जिसमें अवरोध न हो या बिना अवरोध का
  • जिसके खंड या टुकड़े न हुए हों, जो खंडित न हुआ हो

अखंडित के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अखंडित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसके खंड न हुए हों, बिना टूटा , अविभाज्य , अभग्न
  • सम्पूर्ण , समूचा , पूरा , परिपूर्ण
  • लगातार , अनवरत

    उदाहरण
    . धार अखडित बरषत झर-झर। कहत मेघ धोबहु ब्रज गिरिवर।

  • निविघ्न , बाधा-रहित , अखत पु[अखाड़ा+ऐत प्र.] अखाड़े में उतरने वाला पहलवान , मल्ल पुन बो० ७३/
  • अखाड़ा में कुश्ती लड़ने वाला या जोर करने वाला अखाडिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा