अखंडनीय

अखंडनीय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अखंडनीय के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसके खंड या टुकड़े न हो सके, पुष्ट, अकाट्य , युक्तियुक्त

अखंडनीय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • indivisible, infrangible, unbreakable
  • irrefutable
  • irresolvable
  • hence अखंडनीयता (nf)

अखंडनीय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके खंड या टुकड़े न किए जा सकें

    उदाहरण
    . इलेक्ट्रान एक अखंडनीय तत्व है।

  • (पदार्थ) जिसके खंड या टुकड़े न हो सकें, अविभाज्य, अटूट
  • दृढ़; मज़बूत
  • जिसका खंडन न हो सकता हो; जो गलत या झूठ सिद्ध न किया जा सके; अकाट्य
  • (मत या सिद्धान्त) जिसका खंडन न हो सके, जिसे अन्यथा सिद्ध न किया जा सके, तर्कपूर्ण, प्रमाणसिद्ध

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा