अखर

अखर के अर्थ :

अखर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अक्षर

Noun

  • letter.

अखर के हिंदी अर्थ

अक्खर, अख्खर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण, हरफ

    उदाहरण
    . म द प अखर ए मध्य तज झ ट क अंत मत आण । . अक्खर आवै जाय अखर को ताहिं ठिकाना। . एकै अख्खर पीव का सोई सत करि जाणि । राम नाम सतगुरु कह्या दादू सो परवाणि ।


विशेषण

  • देखिए : 'अक्षर'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अखरने का भाव या स्थिति

    उदाहरण
    . हाँ, संदूक खोलकर लाना कोई कठिन काम न हीं । अखर तो उसे होती है जिसे कुआँ खोदना पड़ता है ।

अखर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अखर के अंगिका अर्थ

अक्खर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' अक्षर

अखर के अवधी अर्थ

विशेषण

  • असह्य, बुरा, कटु

अखर के ब्रज अर्थ

अक्खर, अख्खर

पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण

    उदाहरण
    . अक्खर आवै जाय अखर को ताहि ठिकाना। पल० ११० . एक अख्खर पीव का सोई सत करि जाणि। दादू I, पृ० ३२


अकर्मक क्रिया

  • खल जाना , कष्ट कर होना

    उदाहरण
    . चह चह चिरी धुनि कह कह केकिन की घट्ट घट्ट घनसोर सुनते अखरिहै ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • अखरने का भाव या स्थिति , बुरा लगने या दुःखदायी होने का भाव
  • जिसका क्षय न हो , अविनाशी, परमात्मा

    उदाहरण
    . राग रच्यो अक्खर बन लीला यह तिनको तिन भोग ।

अखर के मालवी अर्थ

अक्खर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा