akhatii meaning in hindi

अखती

अखती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अखती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि, अक्षय तृतीया

    उदाहरण
    . अखती की तीज तजबीज कै सहेली जुरीं, वर के निकट ठाढ़ी भावते को घेर को।

अखती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अक्षय तृतीया, वैशाख शुक्ल तृतीया को मनाया जाने वाला त्यौहार

    उदाहरण
    . अखती की तीज तजबीज के सहेली जुरी वर के निकट ठाढ़ी भावते को घेर के। . फेरि न वैसी भई अखती कबहूँ बहि बाग में फेरि घिरे ना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा