अखत्यार

अखत्यार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अखत्यार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'इख्तियार'

    उदाहरण
    . 'हम तो आज्ञाकारिणी दासी ठहरी, हमारो का अखत्यार है' ।

अखत्यार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधिकार, हक, वह शक्ति जो किसी को विधि अनुसार प्राप्त हो

Noun, Masculine

  • right, authority, power.

अखत्यार के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • इख्तियार , , वश , , अधिकार

    उदाहरण
    . जाइबोऊ ज्याइवोऊ छार में मिलाइ बोऊ वाको अखत्यार और काहू को न चारो है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा