akhuuT meaning in hindi
अखूट के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो तोड़ा या खंडित न किया जा सके, अटूट
उदाहरण
. सात दीप सात सिंधु थरक थरक करै जाकै डर टूटत अखूट गढ़ राना के । -
जो न घटे या न चुके, अखंड, अक्षय, बहुत, अधिक
उदाहरण
. नैना अतिहीं लोभ भरे । संगहिँ संग रहत वै जहँ तहँ बैठत चलत खरे । काहू की परतीति न मानत जानत सबहिनि चोर । लूटत रूप अखूट दाम कौ स्याम बस्य यौँ भोर । . झूट न कहिए साँच को साँच न कहिए झूट । साहब तो मानै नहीं लागै पाप अखूट ।
अखूट के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
जो जल्दी खत्म या समाप्त न हो, अखंड, अक्षुण्ण,
उदाहरण
. उदा. साधन भोग सजोगरज, मंडन आउ अखूट-चन्दवरदाई।
अखूट के ब्रज अर्थ
विशेषण
- न टूटने वाला , अटूट
-
न घटने वाला, समाप्त न होने वाला, अपरि- मित , अखण्ड , अक्षय
उदाहरण
. लूटत रूप अखूट दाम को, स्याम बस्य यौं
अखूट के मालवी अर्थ
विशेषण
- जो समाप्त न हो, कम न हो,अक्षय।
अखूट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा