अकरास

अकरास के अर्थ :

अकरास के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर की वह स्वाभाविक क्रिया जिसमें धड़ और बाँहें कुछ समय के लिए तनती या ऐंठती हैं, अँगड़ाई, देह टूटना

    उदाहरण
    . वह बिस्तर से अकरास लेते हुए उठा।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आलस्य, सुस्ती, कार्य शिथिलता

अकरास के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आहार से अधिक खा लेने पर उत्पन्न बेचैनी, कष्ट, तकलीफ, खहाल

अकरास के ब्रज अर्थ

अकरास'

स्त्रीलिंग

  • अंगड़ाई
  • आलस्य , सुस्ती

अकरास के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा