अकृत

अकृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकृत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • null, nullified
  • undone

अकृत के हिंदी अर्थ

अक्रित

विशेषण

  • बिना किया हुआ, जो किया न गया हो, असंपादित

    उदाहरण
    . पहले अकृत कार्य को शुरू करो।

  • जो ठीक प्रकार से न किया गया हो, अन्यथा किया हुआ, अंडबंड किया हुआ, बिगाड़ा हुआ

    उदाहरण
    . अकृत कार्य को सुधारने में अधिक समय लग गया।

  • जिसने कभी कुछ सार्थक न किया हो
  • जो किसी का बनाया न हो, नित्य, स्वयंभू
  • जिसे किसी ने बनाया न हो, अकृत्रिम, प्राकृतिक
  • जिसकी कुछ करनी करतूत न हो, निकम्मा, बेकाम, कर्महीन, बरा, मंद

    उदाहरण
    . नाहिं मेरे और कोउ बलि, चरन कमल बिनठाउँ। हौं अँसौच, अकृत, अपराधी संमख होत लजाउँ।

  • कच्चा, अपक्व (भोजन)
  • जो ठीक से संपन्न न हुआ हो, आधा-अधूरा, जो विकसित न हो, अविकसित
  • जिसका निर्माण न हुआ हो
  • निरस्त, मंसूख़, रद्द
  • जो किये जा चुकने पर भी न किये के समान कर दिया गया हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कारण
  • मोक्ष
  • स्वभाव, प्रकृति
  • जो पूर्ण न किया गया हो, अधूरा या अपूर्ण कार्य

अकृत के ब्रज अर्थ

अक्रित

विशेषण

  • बिना किया हुआ, असंपादित, अक्रित

    उदाहरण
    . हौं असौच, अक्रित, अपराधी, सनमुख होत लजाऊँ।

  • जिसे किसी ने न बनाया हो, प्राकृतिक, स्वयंभू, नित्य
  • निकाम, बुरा, निकम्मा, मंद, कर्महीन, बेकाम

    उदाहरण
    . हौं असौच, अकृत, अपराधी संमुख होत लजाऊँ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा