अकसीर

अकसीर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अकसीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see अक्सीर
  • unfailing, sure

अकसीर के हिंदी अर्थ

अक्सीर, इकसीर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह रस या भस्म जो धातु को सोना या चाँदी बना दे, रसायन, कीमिया

    उदाहरण
    . हमसे हो जरो सीम की तदबीर सो क्या खाक? दुनियाँ में बड़ी चीज है अकसीर सो क्या खाक ।

  • कीमिया, अकसीर, एक दवा
  • लाभदायक और गुणकारक दवा
  • सब रोगों पर समान रूप से गुणकारी औषधि
  • साधारण धातु से सोना बनाने वाला रसायन; कीमिया
  • वह औषधि जो प्रत्येक रोग को नष्ट करे, वह औषधि जिसके खाने से मनुष्य कभी बीमार न हो

    उदाहरण
    . अगर अकसीर विन रोगी दर्द कबहूँ न जावेगा

  • रोग-विशेष के लिए अचूक औषधि
  • सब रोगों पर समान रूप से गुणकारी औषधि

    उदाहरण
    . हक़ीम ने अब्बा को अकसीर दी ।

  • वह रस या भस्म जो किसी निम्न कोटि की धातु को सोना या चाँदी के रूप में परिवर्तित कर दे

विशेषण

  • अव्यर्थ, अत्यंत गुणकारी, अत्यंत लाभकारी
  • अत्यधिक गुणकारी

    उदाहरण
    . वैद्यजी ने एक अकसीर दवा इज़ाद की है ।

  • अपना गुण या प्रभाव दिखाने वाला
  • अत्यंत उपयोगी; लाभप्रद
  • निश्चित रूप से अपना गुण, प्रभाव ' या फल दिखाने वाला

अकसीर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पारा आदि की वह भस्म जो ताम्र आदि धातुओं का सुवर्ण बना दें, रसायन, औषधि

अकसीर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • १, वह रस या भस्म जो धातु को सोना या चाँदी बना दे, रसायन , कीमिया , भुइँ पर, ११ अपार
  • प्रत्येक रोग में काम करने वाल औषधि

विशेषण

  • अचूक , अत्यंत लाभकारी

अकसीर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धातु को सोना या चाँदी बना देने वाला रस या भस्म

अकसीर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा