अकसीर

अकसीर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अकसीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see अक्सीर
  • unfailing, sure

अकसीर के हिंदी अर्थ

अक्सीर, इकसीर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह रस या भस्म जो धातु को सोना या चाँदी बना दे, रसायन, कीमिया

    उदाहरण
    . हमसे हो जरो सीम की तदबीर सो क्या खाक? दुनियाँ में बड़ी चीज है अकसीर सो क्या खाक ।

  • कीमिया, अकसीर, एक दवा
  • लाभदायक और गुणकारक दवा
  • सब रोगों पर समान रूप से गुणकारी औषधि
  • साधारण धातु से सोना बनाने वाला रसायन; कीमिया
  • वह औषधि जो प्रत्येक रोग को नष्ट करे, वह औषधि जिसके खाने से मनुष्य कभी बीमार न हो

    उदाहरण
    . अगर अकसीर विन रोगी दर्द कबहूँ न जावेगा

  • रोग-विशेष के लिए अचूक औषधि
  • सब रोगों पर समान रूप से गुणकारी औषधि

    उदाहरण
    . हक़ीम ने अब्बा को अकसीर दी ।

  • वह रस या भस्म जो किसी निम्न कोटि की धातु को सोना या चाँदी के रूप में परिवर्तित कर दे

विशेषण

  • अव्यर्थ, अत्यंत गुणकारी, अत्यंत लाभकारी
  • अत्यधिक गुणकारी

    उदाहरण
    . वैद्यजी ने एक अकसीर दवा इज़ाद की है ।

  • अपना गुण या प्रभाव दिखाने वाला
  • अत्यंत उपयोगी; लाभप्रद
  • निश्चित रूप से अपना गुण, प्रभाव ' या फल दिखाने वाला

अकसीर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पारा आदि की वह भस्म जो ताम्र आदि धातुओं का सुवर्ण बना दें, रसायन, औषधि

अकसीर के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • १, वह रस या भस्म जो धातु को सोना या चाँदी बना दे, रसायन , कीमिया , भुइँ पर, ११ अपार
  • प्रत्येक रोग में काम करने वाल औषधि

विशेषण

  • अचूक , अत्यंत लाभकारी

अकसीर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धातु को सोना या चाँदी बना देने वाला रस या भस्म

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा