अकुल

अकुल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकुल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसको कुल में कोई न हो, कुलरहित, पारिवारविहीन

    उदाहरण
    . निर्गुन निलज कुबेष कपाली । अकुल अगेह दिगंबरु ब्याली ।

  • जो छोटे,नीच या तुच्छ कुल या वंश का हो
  • बुरे कुल का, नीच कुल का, अकुलीन

    उदाहरण
    . अकुल कुलीन होत, पाँवर प्रवीन होत, दिन होत चक्कवै चलत छत्रछाया के ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरा कुल, नीच कुल, बुरा खानदान
  • परम तत्व, शिव

    उदाहरण
    . अकुल शरानि पूरी मति होय ।

अकुल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जो अच्छे वशं का न हो

अकुल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसके कुल का पता न हो , नीच कुल का

    उदाहरण
    . अकुल कुलीन होत, पावर प्रबीन होत दिन होत चक्क चलत छत्रछाया के ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा