अकूत

अकूत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अकूत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • immeasurable, unfathomable

अकूत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो कूता न जा सके, जिसकी गिनती या परिमाण न बतलाया जा सके, बेअंदाज, अपरि मित, अगणित

    उदाहरण
    . धन्य भूमि, ब्रजबासी धनि धनि, आनँद करत अकूत ।

अकूत के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • जो कूता न जा सके, अधिक, बेसुमार

अकूत के अवधी अर्थ

  • दे० अनकूत, कूतब। जा० (पदु० १७,६)

अकूत के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • विपुल, अपरिमित. 2. जिसका अनुमान न हो सके

अकूत के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बहुत, अनुमान से परे, अपार, अधिक

अकूत के ब्रज अर्थ

अकूता

विशेषण

  • जिसका कूत (अंदाज) न हो सके , अपरिमित , बेअन्दाज , अपार

    उदाहरण
    . पूत नि को दूतनि को सम्पति अकूत नि को बर मजबूतनि को मति भरी छलको । . धन्य भूमि ब्रजबासी धनि-धनि, आनंद करत अकूत।

अकूत के मगही अर्थ

विशेषण

  • जिसे गिना न जा सके, जिसका मूल्य कूता न जा सके; बे हिसाब, अमूल्य

अकूत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अगणित

Adjective

  • innumerable.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा