al meaning in braj
अल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बिच्छू का डंक
-
विष , जहर
उदाहरण
. लपरि गयो सब अंग अंग प्रति निविस कियो सकल अल झार्यो।
पुल्लिंग
- आभूषण , गहना
- मनाही
- निरर्थक , वृथा
अल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बिच्छू का डंक
- एक खनिज पदार्थ जो लगभग पीले रंग का होता है, हरताल
-
वह पदार्थ जिसके खाने या शरीर में पहुंचने से बेचैनी होती है और कभी-कभी प्राणी मर जाता है, विष, जहर
उदाहरण
. अति बल करि काली हान्यो । लपटि गयो सब अंग अंग प्रति निर्विष कियो सकल अल झार्यो ।
संस्कृत, हिंदी ; विशेषण
-
समर्थ, शक्त
उदाहरण
. कारन अबिरल अल अपितु तुलसी अबिद भुलान । - जिसे टाल, ठेल या हटा न सकें
- जिसका खंडन या विरोध न किया जा सके
अल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लत, स्वभाव, बिच्छू प्रजाति का पौधा, जिसका खाने तथा औषधि के रूप में प्रयोग होता है
अल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा