अल

अल के अर्थ :

अल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिच्छू का डंक
  • एक खनिज पदार्थ जो लगभग पीले रंग का होता है, हरताल
  • वह पदार्थ जिसके खाने या शरीर में पहुंचने से बेचैनी होती है और कभी-कभी प्राणी मर जाता है, विष, जहर

    उदाहरण
    . अति बल करि काली हान्यो । लपटि गयो सब अंग अंग प्रति निर्विष कियो सकल अल झार्यो ।


संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • समर्थ, शक्त

    उदाहरण
    . कारन अबिरल अल अपितु तुलसी अबिद भुलान ।

  • जिसे टाल, ठेल या हटा न सकें
  • जिसका खंडन या विरोध न किया जा सके

अल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लत, स्वभाव, बिच्छू प्रजाति का पौधा, जिसका खाने तथा औषधि के रूप में प्रयोग होता है

अल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बिच्छू का डंक
  • विष , जहर

    उदाहरण
    . लपरि गयो सब अंग अंग प्रति निविस कियो सकल अल झार्यो।


पुल्लिंग

  • आभूषण , गहना
  • मनाही
  • निरर्थक , वृथा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा