अलाल

अलाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलाल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • आलसी, सुस्त, काहिल
  • अक- र्मण्य, निकम्मा

    उदाहरण
    . ऐसे अधम अलाल को कीन्हों आप निहाल ।

अलाल के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • मूर्ख, आलसी,

    उदाहरण
    . उदा. अलाले बैठना, अलरिया, अलरयाव-मूर्खता पूर्ण कार्य।


विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अकर्मण्य, आलसी

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • आलसी, सुस्त

अलाल के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • आलसी , सुस्त , काहिल
  • अकर्मण्य , निकम्मा, निरुद्योगी
  • जो लाल न हो
  • आलसीपन , निकम्मापन , निरुद्योग
  • लालिमा-रहित होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा