अलान

अलान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अलान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी बाँधने का खूँटा
  • हाथी बाँधने का सिक्कड़

    उदाहरण
    . नवगयंदु रघु- बीर मनु राजु अलान समान ।-मानस, २ ।५१ । ३

  • बंधन, बेड़ी
  • लता या बेल चढ़ाने के लिये गाड़ी हुई लकड़ी

अलान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अलान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लत्तीदार पौधो को सहारा देने वाला लकड़ी

अलान के अवधी अर्थ

विशेषण

  • अलग

अलान के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • हाथी बांधने का खूटा, वह मोटा सिक्कड़, जिससे हाथी बाँधा जाता है

    उदाहरण
    . जोरन करि तोरन चहत कुल को ज्ञान-अलान भि० I, ६५/१२

  • बंधन , बेड़ी
  • लता या बेल को चढ़ाने के लिए गाढ़ी गई लकड़ी
  • अधजला

पुल्लिंग

  • ऐलान , मुश्तहारी, मुनादी, डुग्गी , घोषणा

अलान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लत्तर फैलने के लिए गाड़ा गया झाड़; रस्सी या तार आदि का जाल; हाथी बाँधने का खूटा, हाथी का पैर बाँधने का लोहे का सीकड़े; जमीन खरीदने में उस जमीन का रेहन या बकाया बाद में खरीदार द्वारा चुकाने की जमानत; सहारा, सुविधा , (अ. एलान) घोषणा, जानकारी

अलान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लत्तीक आश्रय हेतु ठाढ़ कएल उट्ठर

Noun

  • structure raised for supporting creeping plants. CF अड़ान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा